Wednesday, October 29, 2014

कुंडली में ग्रहों की दशा बदल

इस तरह से बदलते हैं कुंडली में ग्रहों की दशा
- केसर या चन्दन की तिलक लगाने से बृहस्पति पहले भाव का फल देने लग जाता है और गुरू उसके जीवन में शुभ ग्रह का असर देने लगता है।
- यदि किसी ग्रह की वस्तु मंदिर में या दान में दे दी जाए तो संबंधित ग्रह दूसरे भाव का फल देने लग जाता है। मान लीजिए आपका सूर्य कुंडली के दूसरे घर में न होकर अन्यत्र किसी भाव में है तो सूर्य की वस्तु मंदिर में दान देने से वह दूसरे भाव का शुभ फल देना शुरू कर देता है।
- हाथ में ग्रह से संबंधित रंग का धागा बांधने से ग्रह तीसरे भाव का फल देना शुरू कर देता है।
- खराब ग्रह की वस्तु नदी में प्रवाहित करने से वह चौथे घर का शुभ फल देने लगता है।
- संबंधित ग्रह की वस्तु शिक्षण स्थान पर देने से पांचवें घर का शुभ असर मिलने लगता है।
- खराब ग्रह की वस्तु कुंए में डालने से वह छठें भाव का शिफ्ट होकर वहां शुभ असर देने लगता है।
- खराब ग्रह की वस्तु जमीन में दबाने पर ग्रह सातवें भाव का फल देता है।
- श्मशान में किसी ग्रह से संबंधित वस्तु के रखने या दबाने पर वह ग्रह आठवें घर का शुभ फल देता है।
- ग्रह से संबंधित रत्न या वस्तु को शरीर पर पहनने से वह नौंवे भाव में चला जाता है और अपना शुभ प्रभाव दिखाता है।
- सरकारी संस्थान में जिस भी ग्रह या भाव की वस्तु रखी जाएगी वह दसवें भाव का शुभ फल देना शुरू कर देगा।
- 11वें भाव में यह उपाय काम नहीं करते हैं परन्तु इसके लिए संबंधित ग्रह के अन्य उपाय करने पड़ते हैं अथवा अन्य ग्रहों को शक्तिशाली बनाकर उनसे पॉजीटिव असर प्राप्त किया जाता है।
- ग्रह की वस्तु छत पर डालने से वह 12वें भाव के अशुभ फल को शुभ कर देता है।
लाल किताब के उपाय के लिए आवश्यक सावधानी
लाल किताब के उपाय पूर्णतया विधि संगत तथा तांत्रिक हैं। बिना विशेषज्ञ पंडित की सलाह के लाल किताब के उपाय करने पर अर्थ का अनर्थ हो सकता है और अच्छा भला चल रहा जीवन पूरी तरह पटरी से उतर भी सकता है। -

Friday, October 17, 2014

Raghubir Singh Gadegawnlia, district West Delhi based RTI activist

Raghubir Singh Gadegawnlia, resident of  Jawala Puri district West Delhi based RTI activist got B grade position in India in Certificate Course on RTI' launched by the Department of Personnel and Training (DoPT), Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions, Government of India (GoI). Gadegawnlia got 3rd rank in India, out of 41 students.


पिताश्री



पिताश्री और माताश्री


उत्तमनगर रैगर पंचायत

उत्तमनगर रैगर पंचायत में स्वागत समारोह दिनांक 13/09/2014

Thursday, October 16, 2014

गाड़ेगांवलिया

निजी क्षेत्र में लोगों को गन्ने की रस की तरह चूसकर फेक दिया जाता है। जब तक आप स्वस्थ हैं। आप कंपनी के लिए हैं। जहां आप बीमार हुए या कोई गलती हुई तो आपकी वर्षों की मेहनत गई तेल लेने और यही आज की सच्चाई है।।

रैगर शेर

बड़ा दुखद ये जीवन, रिश्तेदारियॉ शर्मिन्दा है बाबा,
लोगो के लब पे कोयल और दिल में नाग है बाबा,
अपनो के दिये जख्मो से अब घायल इंसान है बाबा
अब इंसान का कौन अपना भाई और बहन है बाबा,

अपनो ने दिये जख्मो का बाग मेरी जिन्दगी है बाबा,