समाज सेवा में रूचि, विनम्र व सौम्य व्यक्तित्व, समस्याओं को सुलझाने का मसला हो या कार्यक्रम संयोजन का हो, बेहतर परिकल्पना शक्ति से योजनाबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से बगैर सहयोगियो से उलझे सफल समाधान/आयोजन कर अन्तिम परिणाम पर पहुँच कर ही रुकना इत्यादि जिनकी प्रमुख विशेषता है।
हम बात कर रहे है"सामूहिक नेतृत्व" कीअवधारणा को प्रेरित करने वाली विचारधारा,विचारधाराओं का सम्मान एवं बिन्दु विशेष पर विभिन्न विचारधाराओं मे सामंजस्य स्थापित कर एक कामन विचारधारा का निरूपण करने वाले ............की l
***************************
हम बात कर रहे है"सामूहिक नेतृत्व" कीअवधारणा को प्रेरित करने वाली विचारधारा,विचारधाराओं का सम्मान एवं बिन्दु विशेष पर विभिन्न विचारधाराओं मे सामंजस्य स्थापित कर एक कामन विचारधारा का निरूपण करने वाले ............की l
***************************
रैगर समाज ने धीरे धीरे ही सही राजनीती मैं पैर ज़माने शुरू कर दिए है , रैगर दर्पण की कोशिश रही है की वो अपने सभी ऐसे सफल रैगरो की जानकारी आप तक पहुंचाता रहे I
इसी क्रम मैं रैगर समाज मीरा TONGARIA को कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली प्रदेश का महिला सभा की प्रदेश सचिव मनोनीत किया है I रैगर दर्पण रैगर मीरा जी को शुभकामनाये देता है
******************************************
धर्मेन्द्र का चयन NDA (नेशनल डिफेन्स अकादमी) में हो गया है. धर्मेन्द्र ने प्रथम प्रयास में ही ये सफलता हासिल की है, साथ ही साथ इसने CBSE 12th में भी 90% अंक लाकर रैगर समाज को गौरान्वित किया है.
धर्मेन्द्र श्रीमती प्रेमवती और श्री रघुबीर के पुत्र है और दिल्ली मैं ही रहते है , रैगर दर्पण धर्मेन्द्र और उनके पुरे परिवार को शुभकामनाये देता है
****************************************
कक्षा 10 सीबीएसई के नतीजों में सेंट्रल स्कूल पश्चिम विहार की लकी सिंह ने कक्षा 10 में 100% अंक प्राप्त किये है रैगर दर्पण सोशल मीडिया प्रभारी रघुबीर से बात करते हुए उनके पिता श्री धर्मेन्द्र जी तथा माताजी रजनी जो एक टीचर है ने बताया की लकी ने ये सफलता अपनी मेहनत और लगन से प्राप्त की है लकी को पढ़ाई के साथ साथ पैन्टिन्ग में भी रूचि रखती है और भविष्य में वे आईएएस बनकर देश के सेवा करना चाहती है! रैगर दर्पण उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुय ढेर सारी शुभकामनाये देता है
No comments:
Post a Comment