Friday, January 27, 2017

ज्वालापुरी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।

ज्वालापुरी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
संवाददाता: रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया
आजादी का जज्बा रखने वाले, अंग्रेजों की नाक में दम करने वाले स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर प्रवीण बागड़ी की अध्यक्षता में ज्वाला पुरी बीब्लाक में स्थित निरंकारी पार्क में रविवार 22 जनवरी 2017 को देश प्रेम दिवसके रूप में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 120 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 120 वीं जयंती के अवसर पर आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक ज्वाला पुरी के तत्वाधान में भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों, बुद्धिजीवियों तथा नेताजी को चाहने वालों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर फूलो की माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।  किया l पार्क में इस दौरान मौजूद जनसमूह में बच्चे और युवा नेताजी सुभाषचंद्र बोस जिंदाबाद और जय हिन्द के नारे लगा रहे थे, नारों की गूंज से सारे वातावरण में देशभक्ति की भावना जाग उठी।
रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान व गणेश वंदना के साथ किया गया। छोटेछोटे स्कूली बच्चो ने देशभक्ति गीत गाकर और पारंपरिक नृत्य कर लोगो का मनमोह लिया l कार्यक्रम के दौरान मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहरता रहा l इस कार्यक्रम विनोद भारती, धर्मेन्द्र वर्मा, सुनील बोकोलिया, अतुल पांडे, अमरनाथ भक्त, रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया, दीपक, संजय कराडिया, सुनील, ईश्वर खटनावालिया(खन्ना), मनीष सिंघारिया आदि उपस्थित थे l
इस अवसर पर सभी वक्ताओ ने आज़ाद हिंद फौज के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के द्वारा किये गए योगदान और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को याद किया। नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व से युवाओं को प्रेरणा लेने की बाते कही l सुनील बोकोलिया ने उपस्थित बच्चो को विशेषतौर नेताजी के जीवन से देश भक्ति की शिक्षा लेने की बात कही l अध्यक्ष प्रवीण बागड़ी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास सुभाष चंद्र बोस की निर्भीकता और राष्ट्र प्रेम के लिए आज भी स्मरणीय है। नेताजी ने जिस अदम्य इच्छाशक्ति से तत्कालीन ब्रिटिश हुकूमत को आमने-सामने चुनौती दी थी, वह आज की युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है। जय हिन्द का अमर नारा देशवासियों को दिया। यह नारा देशवासियों को हमेशा उर्जान्वित करता रहता है। नेता जी देश के सच्चे सिपाही थे। जिन्होंने देश को आजाद कराने की मजबूत नींव रखी थी। अन्त में अध्यक्ष प्रवीण बागड़ी ने कार्यक्रम में आये सभी लोगो का धन्यवाद किया l 

No comments:

Post a Comment