अदर्नीय अतिथी गण और मेरे प्य़ारे साथियो
नमस्कार !
इस सन्गीत्मयी शाम मे आप का स्वागत है !
आज आप के समक्श बहुत सारे मन्झे हुये गायक एवम गायिका अपनी कला प्रस्तुतु करेन्गे !
आशा करता हू कि आप बडे ही आनन्द के साथ .
ना सिर्फ़ उन्हे सुनेन्गे बल्कि उनका हॊस्ला अफ़्ज़ायी भी करेन्गे !
तो आयिये शुरु करते है आज की शाम का यह सन्गीत्मयी सफ़र एक बोहुत ही प्यारे गीत के साथ जिसके बोल है ______ और जिसको पेश करने आ रहे है ______
जोरदार तालिया !!
(Performance)
बोहुत ही प्यारा गीत दोस्तो !
केह्ते है की कल किसी ने नही देखा जो आज खुश होना सिख गया उसका कल भी खुशियो से भरा होगा…
तो छोडिये व्यर्थ की चिन्ता और आनन्द लीजिये इस खूब सुरत गीत का जिस को पेश करने आ रहे है _____ और गीत के बोल है __________
(Performance)
क्यू दोस्तो आनन्द आया ना ?
चलिये अब कुछ अलग पेश करते है आप के सामने !
एक डान्स परफ़ोर्मन्स जिसको पेश करने आ रही है ______ जोर दार तालियो से इनका स्वागत किजिये !!
(Performance)
झुमा देने वाली शानदार पर्फ़ोर्मन्स दोस्तो !
तालिया !
केह्ते है जीवन मे सन्तुलन बोहुत जरुरी है और सन्तुलन के बिना जीवन निरर्थक हो जाता है. तो इस झुमा देने वाले गीत के बाद अयिये सुनते है एक भक्तिमयी गीत जिसको पेश करने आ रहे है कलाकार _______ गीत के बोल है ________
वाह क्या गीत था !
अब मै हमारे अतिथि गणो से निवेदन करुन्गा की वह मन्च पर आये और कलाकारो एवम यहा आये सभी लोगो से दो शब्द कहे !!
जोर दार तालिया !!
(Chief guest’s Speech)
धन्यवाद मोहोदय आप यहा आये और हमारे इस कर्यकर्म की शोभा बढायी !
मै सभी लोगो को धन्यवाद देना चहुन्गा कि आप सभी ने आनुशसन के साथ इस कर्यकर्म का अनन्द लिया. एक बार अपने लिये तालिया बजायिए !!
1.मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं ,
स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं ,
हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर ,
ठोकरें इन्सान को चलना सिखाती हैं |
2.खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं ,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं ,
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी ,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं|
3.मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं ,
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं |
4.हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये ,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये ,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे ,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये .
नाविक की धैर्य कुशलता क्या , जब धाराएँ प्रतिकूल न हों ।
6. जब टूटने लगे होसले तो बस ये याद रखना ,बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते ,
ढूंड लेना अंधेरों में मंजिल अपनी ,जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते .
7. यह अरण्य झुरमुट जो काटे अपनी राह बना ले ,
कृत दास यह नहीं किसी का जो चाहे अपना ले
जीवन उनका नहीं युधिष्ठिर जो इससे डरते हैं,
यह उनका जो चरण रोप निर्भय होकर चलते हैं |
8. कुछ बात है की हस्ती मिटती नहीं हमारी ,
सदियों रहा है दुश्मन दौरे -जमाँ हमारा |
9.समर में घाव खाता है उसी का मान होता है,
छिपा उस वेदना में अमर बलिदान होता है,
सृजन में चोट खाता है छेनी और हथौड़ी का,
वही पाषाण मंदिर में कहीं भगवान होता है |
10.कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ,
जीता वही जो डरा नहीं |
महिला संगीत की शाम को रंगीन बनाने कितने सारे सितारे आज हमारे प्रांगण में उतर आये हैं उन सभी सितारों का हम तहे दिल से अभिनंदन करते हैं |
इस संगीत निशा का प्रारंभ भगवान की उपासना से करेंगे और कामना करेंगे भावी दम्पति का जीवन खुशियों से सराबोर रहे |
Shayari for God In Hindi
“हे ईश्वर तू ही हैं सबका रचियता
तू ही जीवन का निर्माता
शीष झुकाए करते हैं तेरा वंदन
मिले तेरा आशीष हमें जनम जनम ”
तू ही जीवन का निर्माता
शीष झुकाए करते हैं तेरा वंदन
मिले तेरा आशीष हमें जनम जनम ”
(1.गायन प्रस्तुति- सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, रुद्राष्टक आदि
- नृत्य प्रस्तुति – सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, रुद्राष्टक या ऐ मालिक तेरे बन्दे हम ………. )
इनमे से कोई भी आप्शन आप ले सकते हैं |
अतिथी सत्कार :
शादी का समारोह एक या दो से नहीं पुरे परिवारों के मिलन से सजता हैं आप सभी महानुभाव का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं |
Welcome Shayari In Hindi For Sangeet Marriage Function
जैसे अनगिनत तारों के साथ चांदनी हैं सजती
कई परिवारों के साथ महफिले हैं बनती
हँसी ठिठोली से जब गूँजता हैं प्रांगन
तभी तो खिलता हैं शादी का आँगन
कई परिवारों के साथ महफिले हैं बनती
हँसी ठिठोली से जब गूँजता हैं प्रांगन
तभी तो खिलता हैं शादी का आँगन
आइये करते हैं महफिल का आगाज़
सबसे पहले हो जाए दुल्हे की बहन का डांस
सबसे पहले हो जाए दुल्हे की बहन का डांस
Song : Pyaara Bhaiya Mera Dulha Raja Banke Aa Gaya………
अरे वाह वाह क्या बात हैं
भाई की शादी का रंग यूँ इस कदर चढ़ा
बहना हैं अपनी ख़ुशी को नृत्य से ज़ाहिर किया
अपनी भाभी का इन्हें बेसब्री से हैं इन्तजार
छोटी हैं घर में सबसे, भाभी जी करियेगा इनका दुलार
बहना हैं अपनी ख़ुशी को नृत्य से ज़ाहिर किया
अपनी भाभी का इन्हें बेसब्री से हैं इन्तजार
छोटी हैं घर में सबसे, भाभी जी करियेगा इनका दुलार
दुल्हे की बहना के बाद, कैसे पीछे रहेंगी दुल्हन की बहना
अब सुन लेते हैं इनका क्या हैं कहना
अब सुन लेते हैं इनका क्या हैं कहना
Song: Jaana hai tujhko (Film : mere baap pehle aap)
क्या बात हैं गाने के बोल ने ही सब बयाँ कर दिया | सच ही है बेटी या बहन की शादी की ख़ुशी जितनी होती हैं उतनी ही तकलीफ भी रहती हैं ये मिले जुले भाव आज इस डांस में बखूभी दिखे हैं |
अपनी बहना को देकर बिदाई का संदेश
लौट रही हैं वो अपने देश
हर ख़ुशी के साथ सजाया उसने बहना को
और दिल में दर्द चेहरे पर हँसी लिए बिदा किया आज उसको
लौट रही हैं वो अपने देश
हर ख़ुशी के साथ सजाया उसने बहना को
और दिल में दर्द चेहरे पर हँसी लिए बिदा किया आज उसको
अब बहनों के डांस के बाद बारी हैं भाई की,सबसे पहले लाइन में खड़े हैं देखो जरा दुल्हे के भाई
Song : Mere brother ki dulhan…….
अरे वाह भाई का नाम लेकर ढूंढ रहे हैं खुद के लिए दुल्हन क्या बात हैं क्या बात हैं |
सबसे शैतान होते हैं ये दुल्हे के भाई
नागिन डांस से ही इन्होने महफिले सजाई
सुन्दर सुशील कन्या जरा बचकर रहना
अपना दिल इनसे लगा ना बैठना
नागिन डांस से ही इन्होने महफिले सजाई
सुन्दर सुशील कन्या जरा बचकर रहना
अपना दिल इनसे लगा ना बैठना
अब बारी हैं दुल्हन पक्ष की, देखो कैसे खड़े हैं भोले बनकर दुल्हन के भाई
song : Meri Pyaari Bahaniya Banegi……….
हर वक्त लड़ते थे जो भाई बहन
आज देखो कैसे सिसक रहे हैं
भेज रहा हैं बहन को संग उसके सजन
दिल का दर्द उसके नयन बयाँ कर रहे हैं
आज देखो कैसे सिसक रहे हैं
भेज रहा हैं बहन को संग उसके सजन
दिल का दर्द उसके नयन बयाँ कर रहे हैं
अरे भाई ये तो रित हैं बहन जाती हैं और बीवी आती हैं अभी आंसू बचाकर रखो ये बीवी के आने पर काम आयेंगे |
शादी में दोस्तों की अपनी महफ़िल सजती हैं फिर संगीत में क्यों होंगे वो पीछे
Song : Yari Hain Iman………..
जान से ज्यादा प्यारा होता हैं दोस्तों का साथ
शादी के बाद बस यही समझते हैं दुःख दर्द की आवाज
जो दोस्त गर्ल फ्रेंड के सामने कमीने लगते थे
वही शादी के बाद सबसे करीब लगने लगते हैं
शादी के बाद बस यही समझते हैं दुःख दर्द की आवाज
जो दोस्त गर्ल फ्रेंड के सामने कमीने लगते थे
वही शादी के बाद सबसे करीब लगने लगते हैं
दुल्हन की सखियाँ भी बैठी हैं तैयार देने करारा जवाब
Song: Sadi Galli
Song: Sadi Galli
दुल्हन की सखियों ने तो मुंडा नु फांस लिया हैं
अब इन्हें भी हैं शादी की जल्दी
कोई हो नजर में तो बोलो पंडित जी …..
अब इन्हें भी हैं शादी की जल्दी
कोई हो नजर में तो बोलो पंडित जी …..
No comments:
Post a Comment