अंधों को दर्पण क्या देना,बहरों को भजन सुनाना क्या,
जो रक्त पान करते उनको,गंगा का नीर पिलाना क्या,
जो रक्त पान करते उनको,गंगा का नीर पिलाना क्या,
हमने जिनको दो आँखे दीं, वो हमको आँख दिखा बैठे,
हम शांति यज्ञ में लगे रहे,वो श्वेत कबूतर खा बैठे,
हम शांति यज्ञ में लगे रहे,वो श्वेत कबूतर खा बैठे,
वो छल पे छल करता आया,हम अड़े रहे विश्वासों पर,
कितने समझौते थोप दिए,हमने बेटों की लाशों पर,
कितने समझौते थोप दिए,हमने बेटों की लाशों पर,
अब लाशें भी यह बोल उठीं,मत अंतर्मन पर घात करो,
दुश्मन जो भाषा समझ सके,अब उस भाषा में बात करो,
दुश्मन जो भाषा समझ सके,अब उस भाषा में बात करो,
वो झाडी है,हम बरगद हैं, वो है बबूल हम चन्दन हैं,
वो है जमात गीदड़ वाली,हम सिंहों का अभिनन्दन हैं,
वो है जमात गीदड़ वाली,हम सिंहों का अभिनन्दन हैं,
ऐ पाक तुम्हारी धमकी से,यह धरा नही डरने वाली,
यह अमर सनातन माटी है,ये कभी नही मरने वाली,
यह अमर सनातन माटी है,ये कभी नही मरने वाली,
तुम भूल गए सन अड़तालिस,पैदा होते ही अकड़े थे,
हम उन कबायली बकरों की गर्दन हाथों से पकडे थे,
हम उन कबायली बकरों की गर्दन हाथों से पकडे थे,
तुम भूल गए सन पैसठ को,तुमने पंगा कर डाला था,
छोटे से लाल बहादुर ने तुमको नंगा कर डाला था,
छोटे से लाल बहादुर ने तुमको नंगा कर डाला था,
तुम भूले सन इकहत्तर को,जब तुम ढाका पर ऐंठे थे,
नब्बे हजार पाकिस्तानी,घुटनो के बल पर बैठे थे,
नब्बे हजार पाकिस्तानी,घुटनो के बल पर बैठे थे,
तुम भूल गए करगिल का रण,हिमगिरि पर लिखी कहानी थी,
इस्लामाबादी गुंडों को जब याद दिलाई नानी थी,
इस्लामाबादी गुंडों को जब याद दिलाई नानी थी,
तुम सारी दुर्गति भूल गए,फिर से बवाल कर बैठे हो,
है उत्तर खुद के पास नही हमसे सवाल कर बैठे हो,
है उत्तर खुद के पास नही हमसे सवाल कर बैठे हो,
बिगड़ैल किसी बच्चे जैसे आलाप तुम्हारे लगते हैं,
तुम भूल गए हो रिश्ते में हम बाप तुम्हारे लगते हैं,
तुम भूल गए हो रिश्ते में हम बाप तुम्हारे लगते हैं,
बेटा पिटने का आदी है,बेटा पक्का जेहादी है,
शायद बेटे की किस्मत में,बर्बादी ही बर्बादी है,
शायद बेटे की किस्मत में,बर्बादी ही बर्बादी है,
तेरी बर्बादी में खुद को,बर्बाद नही होने देंगे,
हम भारत माँ के सीने पर जेहाद नही होने देंगे,
हम भारत माँ के सीने पर जेहाद नही होने देंगे,
तू रख हथियार उधारी के,हम अपने दम से लड़ लेंगे,
गर एटम बम से लड़ना हो तो एटम बम से लड़ लेंगे,
गर एटम बम से लड़ना हो तो एटम बम से लड़ लेंगे,
जब तक तू बटन दबायेगा,हम पृथ्वी नाग चला देंगे,
तू जब तक दिल्ली ढूंढेगा,हम पूरा पाक जला देंगे॥
तू जब तक दिल्ली ढूंढेगा,हम पूरा पाक जला देंगे॥
💐👌अच्छा दिखने के लिये मत जिओ; बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ:! 💐
💐👌जो झुक सकता है; वह सारी दुनिया को झुका सकता है:! 💐
💐👌गंगा में डुबकी लगाकर तीर्थ किये हजार; इनसे क्या होगा अगर बदले नहीं विचार:! 💐
💐👌क्रोध हवा का वह झोंका है; जो बुद्धि के दीपक को बुझा देता है:! 💐
💐👌अगर बुरी आदत समय पर न बदली जाये; तो बुरी आदत समय बदल देती है:! 💐
💐👌हमेशा प्रेम की भाषा बोलिए; इसे बहरे भी सुन सकते हैं; और गुंगे भी समझ सकते हैं:! 💐
💐👌चलते रहने से ही सफलता है; रुका हुआ तो पानी भी बेकार हो जाता है:! 💐
💐👌झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है:! 💐
💐👌खुद की भुल स्वीकारने में कभी संकोच मत करो:! 💐
💐👌अच्छी सोच; अच्छी भावना; अच्छा विचार; मन को हल्का करता है:! 💐
💐👌मुसीबत सब पर आती है; कोई बिखर जाता है; और कोई निखर जाता है:! 💐
💐👌सबसे अधिक समझदार वह है; जो अपनी कमियो को जानकर उनका सुधार कर सकता हो:!💐 🌹👏🏻🌺🌺
💐👌जो झुक सकता है; वह सारी दुनिया को झुका सकता है:! 💐
💐👌गंगा में डुबकी लगाकर तीर्थ किये हजार; इनसे क्या होगा अगर बदले नहीं विचार:! 💐
💐👌क्रोध हवा का वह झोंका है; जो बुद्धि के दीपक को बुझा देता है:! 💐
💐👌अगर बुरी आदत समय पर न बदली जाये; तो बुरी आदत समय बदल देती है:! 💐
💐👌हमेशा प्रेम की भाषा बोलिए; इसे बहरे भी सुन सकते हैं; और गुंगे भी समझ सकते हैं:! 💐
💐👌चलते रहने से ही सफलता है; रुका हुआ तो पानी भी बेकार हो जाता है:! 💐
💐👌झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है:! 💐
💐👌खुद की भुल स्वीकारने में कभी संकोच मत करो:! 💐
💐👌अच्छी सोच; अच्छी भावना; अच्छा विचार; मन को हल्का करता है:! 💐
💐👌मुसीबत सब पर आती है; कोई बिखर जाता है; और कोई निखर जाता है:! 💐
💐👌सबसे अधिक समझदार वह है; जो अपनी कमियो को जानकर उनका सुधार कर सकता हो:!💐 🌹👏🏻🌺🌺
No comments:
Post a Comment