बदल जायेगी तकदीर
श्रम और आत्म विश्वास हैं ऐसे संकल्प
मंजिल पाने के लिये नहीं कोई और विकल्प
पौ फटने से पहले का घना अँधेरा
फिर लायेगा इक नया सवेरा
देखो निराशा मे आशा की तस्वीर
तनिक धीर धरो राही बदल जायेगी तकदीर
बस दुख मे कभी भी ना घबराना
जीवन के संघर्षों से ना डर जाना
युवा शक्ति पुँज बनो तुम कर्मभूमी के वीर
तनिक धीर धरो राही बदल जायेगी तकदीर
नयी सुबह लाने को सूरज को तपना पडता है
धरती कि प्यास बुझाने को बादल को फटना पडता है
मंजिल तक ले जाती है आशा की एक लकीर
तनिक धीर धरो राही बदल जायेगी तकदीर्
कुन्दन बनता है सोना जब भट्टी मे तपाया जाता है
चमक दिखाता हीरा जब पत्थर से घिसाया जाता है
श्रममार्ग के पथिक बनो अवरोधों से जा टकराओ
मंजिल पर पहुँचोगे अवश्य बस रुको नहीं बढते जाओ
बदल जायेगी तकदीर
***************************
***************************
खुद के बनाए ज़ाल में यूँ उलझकर रह गए
दर्द सारे दिल के मेरे अश्क बनकर बह गए
दर्द सारे दिल के मेरे अश्क बनकर बह गए
हम खड़े रह भी गए घाट पर तो क्या हुआ
वक्त की रफ़्तार में तो दरिया सारे बह गए
वक्त की रफ़्तार में तो दरिया सारे बह गए
हमने सीखा ना सिखाया बुजुर्गों की छाँव में
अब तलक छत वो रहे फिर खंडहर-से ढह गए
अब तलक छत वो रहे फिर खंडहर-से ढह गए
पंछियों ने सीख ली माँ-बाप से अठखेलियाँ
मूढ़ थे हम बेकदर माँ-बाप फिर भी सह गए
मूढ़ थे हम बेकदर माँ-बाप फिर भी सह गए
जो कहोगे-जो करोगे वापिस मिलेगा सौ-गुना
क्या मिला, सोंचो जरा, क्या बिजते रह गए?
क्या मिला, सोंचो जरा, क्या बिजते रह गए?
*************************************************
माँ बाप ने मन्नतो का ढ़ेर लगाया होगा
तब कहीं जाकर घर का चिराग पाया होगा
तब कहीं जाकर घर का चिराग पाया होगा
तेरी सलामती खातिर दुआ अर्ज़ करने
कई मंदिरों मस्जिदों मजारो पे शीश नवाया होगा
कई मंदिरों मस्जिदों मजारो पे शीश नवाया होगा
तेरा हर ख़्वाब पूरा करने की चाह में,
ख़ुद के अरमानों का गला दबाया होगा
ख़ुद के अरमानों का गला दबाया होगा
स्वयं के सपनों को आग लगाई होगी
तब कहीं जाकर तेरा हर स्वप्न सजाया होगा
तब कहीं जाकर तेरा हर स्वप्न सजाया होगा
और जब तू उन्हें वृद्धाश्रम छोड़ आया आज
सोच तुमने सब कुछ खोकर क्या पाया होगा
सोच तुमने सब कुछ खोकर क्या पाया होगा
*******************************************
हो जाते माता पिता ,कोमल कभी कठोर
बच्चों का जिसमे भला ,ले जाते उस ओर
ले जाते उस ऒर, सोचते अच्छा उन का
होते वो मजबूर , न कर पाएं यदि मन का
मगर अर्चना बात समझ वो तब ये पाते
खुद बनते माँ बाप ,बड़े इतने हो जाते
बच्चों का जिसमे भला ,ले जाते उस ओर
ले जाते उस ऒर, सोचते अच्छा उन का
होते वो मजबूर , न कर पाएं यदि मन का
मगर अर्चना बात समझ वो तब ये पाते
खुद बनते माँ बाप ,बड़े इतने हो जाते
No comments:
Post a Comment